आयोजकों ने दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वी कप्तानों के बीच किसी भी प्रकार की नजदीकी को नजरअंदाज करना सही समझा। इस तरह प्रेस कांफ्रेंस का माहौल तो शांत रहा, लेकिन सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर जमकर बहस छिड़ी।
बता दें कि भारतीय टीम बुधवार को एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत यूएई के खिलाफ करेगी। दुबई में यह मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद सभी की नजरें 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर लगी है, जो दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर खेला जाएगा।