नेपाल में हिंसा भड़के 24 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन अभी तक हालात काबू में नहीं आए हैं। बीते दिन प्रदर्शनकारियों ने नेपाल की संसद पर हमला बोला था। वहीं, आज नेपाल के निवर्तमान प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली का निजी आवास भी आग के हवाले कर दिया गया है।
नेपाल से इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें प्रदर्शनकारी खुशी से झूमते नजर आ रहे हैं। केपी शर्मा ओली ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है, जिसके साथ ही नेपाल में एक बार फिर सत्ता परिवर्तन होने की संभावना है।
प्रदर्शनकारियों का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो केपी शर्मा के निजी आवास का है। यह घर बख्तपुर में मौजूद है। आज सुबह प्रदर्शनकारियों ने उनके आवास का रुख किया और घर में घुसकर इसे आग के हवाले कर दिया। घर में उठ रही आग की लपटों और काले धुएं को दूर से देखा जा सकता है।
केपी शर्मा का जलता हुआ घर देखकर प्रदर्शनकारी खुशी से नाचने लगे। उनका नाच-गाना भी कैमरे में कैद हो गया है। प्रदर्शनकारियों ने घर में मौजूद चीजों को भी एक-एक करके जला दिया है।
बता दें कि केपी ओली ने आज शाम को 6 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। हालांकि, बढ़ती हिंसा के कारण उन्हें पहले ही अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा। केपी ओली के अलावा नेपाल के गृह मंत्री, कृषि मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने भी इस्तीफा दे दिया है।