देवल संवादाता,वाराणसी। कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ वाराणसी जिले में महिलाओं ने मंगलवार को मोर्चा खोल दिया। महिलाओं ने पोस्टर बैनर के साथ प्रदर्शन किया। इस दौरान महिलाओं ने जमकर नारेबाजी की और अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। महिलाओं ने जो बैनर पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया उन पर अनिरुद्धाचार्य पर तमाम स्लोगन लिखे हुए थे।