देवल संवाददाता, इन्दारा। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी जोन के इंदारा रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को एजीएम वीके शुक्ला ने निरीक्षण किया। पूर्वोत्तर रेलवे के एजीएम वीके शुक्ला ने इंदारा स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्लेटफार्म,टिकट एरिया, पैनल कक्ष,इलेक्ट्रिक कक्ष व पुराने कक्ष को सफाई कराने का निर्देश दिया वही। इसके अलावा यात्री वेटिंग एरिया का भी निरीक्षण किया। वेटिंग रूम के बगल में जर्जर भवन को गिरवाकर साफ कराने का निर्देश दिया। जिसके बाद उन्होंने प्लेटफार्म के खाली जगह में झाड़ झंखाड़, गन्दगी देखते ही डीसीएम रमेश पाण्डेय को फटकार लगाई और जल्द ही साफ करने का आदेश दिया। टिकट खिड़की पर पहुंचकर जायजा लिया एटीवीएम टिकट मशीन बंदा देख कर्मचारियों का क्लास लिया। बिजली कर्मचारी ने बताया कि इसमें का यूपीएस खराब हो गया है। जब बिजली रहती है तब टिकट मशीन चलता है नही तो बंद रहता है। डीसीएम को तत्काल ठीक कराने का निर्देश किया। शुक्रवार को निरीक्षण के क्रम में उन्होंने बताया कि यात्री सुविधाएं बेहतर करना रेलवे की प्राथमिकता है। इस दौरान स्टेशन अधीक्षक संजीव कुमार सिंह, डीसीआइ अखिलेश कुमार सहित रेलवे के अधिकारी मौजूद रहे।
पूर्वोत्तर रेलवे के एजीएम ने इंदारा स्टेशन का किया निरीक्षण,बोले स्टेशन पर गंदगी बर्दास्त नही
सितंबर 26, 2025
0
Tags