शिवांश, देवल, ब्यूरो, गाज़ीपुर।दिनांक 03.09.2025 को अपराध एवम् अपराधियो के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत स्वाट प्रभारी दौरान ए रात्रि गश्त नवली के पास मौजूद थे एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन व मोटरसाइकिल रजागंज की तरफ से गहमर की तरफ जाते हुए दिखाई दिए करीब पहुंच कर जब उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो मोटर साइकिल सवार व्यक्ति द्वारा स्वाट टीम पर तमंचे से फायर करते हुए बारा की तरफ भागने लगा स्वाट प्रभारी द्वारा जरिये आर टी सेट कंट्रोल रूम को सूचना देते हुए संदिग्ध गाड़ियों का पीछा किया गया मगरखाई मोड थाना गहमर के पास खुद को घिरा देख मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से पुनः निशाना लगाकर फायर करने लगा, पुलिस टीम द्वारा आत्मराक्षार्थ में संतुलित फायरिंग की गयी तो उसके दाहिने पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया । जिसे तत्काल मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए जिला सीएचसी भदौरा गाजीपुर उपचार हेतु भेजा गया व पिकअप वाहन अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा |पुलिस मुठभेड़ एवं बरामदगी के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

