आमिर, देवल ब्यूरो ,मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के फत्तूपुर कला (कैथापुर) निवासी स्वामीनाथ गौतम (55) एवं पत्नी प्रेमा देवी (50) की शादी के लगभग 15 वर्ष के बाद से दोनों पैरों में टेढ़ापन होना शुरू हो जाता है। इनकी पुत्री साधना गौतम (18) का जन्म से लगभग 5 वर्ष के बाद से दोनों पैरों में टेढ़ापन होना शुरू हो जाता है। इनके पुत्र शिव पूजन गौतम (14) का जन्म से लगभग 5 वर्ष बाद दोनों पैरों एवं हाथ में टेढ़ापन होना शुरू हो जाता है। इसी गांव के राधेश्याम गौतम की पत्नी सीता देवी एवं पुत्री रोशनी का इसी रोग की वजह से कुछ वर्ष पहले निधन हो गया था। इसी गांव के स्व. लालमन गौतम के पुत्र सुरेन्द्र गौतम एवं राजेन्द्र गौतम भी दिव्यांग हो गये हैं। यहां के पीड़ितों ने बताया कि वह सरकारी सुविधाओं से वंचित हैं। सरकार का दिव्यांगजनों के लिये बजट सिर्फ कागजों तक सीमित है जबकि धरातल पर कुछ दिखायी नहीं देता है। इस मामले को गम्भीरता से लेते हुये दिव्यांगों, पहलवानों, निर्धन परिवार के बच्चों की शिक्षा—दीक्षा के लिये संकल्प लेने वाले समाजवादी कुटिया के अगुवा ऋषि यादव एडवोकट आगे आ गये। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की प्रेरणा से श्री यादव उपरोक्त गांव में पहुंचकर शिवपूजन गौतम को साइकिल एवं बैग के साथ पठन-पाठन सामग्री दिया। श्री यादव ने ऐसा इसलिये किया, ताकि शिवपूजन साइकिल से स्कूल जाकर शिक्षा ग्रहण कर सके। इस अवसर पर पत्रकार प्रमोद गुप्ता सहित गांव के तमाम लोग उपस्थित रहे जिन्होंने ऋषि यादव के इस नेक पहल की सराहना किया।