देवल संवादाता,वाराणसी। जीएसटी के नए जन उपयोगी सुधारों के लिए नमामि गंगे ने शुक्रवार को श्रीकाशी विश्वनाथ धाम परिसर से मोदी सरकार को धन्यवाद प्रेषित किया। इस दौरान बाबा दरबार का आध्यात्मिक परिसर हर- हर महादेव, भारत माता की जय, मां गंगा की जय और मोदी सरकार के अभिनंदन के उद्घोष से गूंज उठा। राष्ट्रध्वज तिरंगे लेकर नागरिकों ने आत्मनिर्भर भारत का संकल्प भी लिया।
नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला ने कहा कि जीएसटी के सुधारों से भारत की अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिलेगी। नए कर स्लैब से आम आदमी को राहत मिलेगी, जबकि किसानों युवाओं और छोटे व्यापारियों को भी लाभ होगा। इन कदमों से अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। स्वदेशी से स्वावलंबन की भावना को नई ऊर्जा मिलेगी।
कहा कि यह केवल कर सुधार नहीं बल्कि भारत को उच्च विकास दर वाली वैश्विक प्रतिस्पर्धा में अग्रणी अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में निर्णायक कदम है। आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता अभियान जंभेश्वर राजेश शुक्ला, नवनीत शर्मा, अभय सिंह, सुधा मिश्रा, शशांक यादव सहित सैकड़ो की संख्या में जनता शामिल रही।