आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। उ.प्र. राज्य महिला आयोग के निर्देशानुसार मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत 8वां पोषण माह 2025 के तहत पोषण पंचायत का आयोजन सदस्य, राज्य महिला आयोग, उ.प्र. लखनऊ श्रीमती गीता बिन्द की अध्यक्षता में विकास खण्ड सभागार खुटहन में किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये सदस्य श्रीमती गीता बिंद के द्वारा बताया गया कि हम अपने स्थानीय व मौसमी फल व सब्जियों को उगाकर कुपोषण को समाप्त कर पोषण प्राप्त कर सकते हैं। सभी लोग यह कोशिश करें कि अपने खाने में चीनी, नमक व तेल का कम से कम उपयोग किया जाये। पोषण माह को जन आंदोलन बनाना पड़ेगा, तभी देश स्वस्थ होगा और विकसित होगा।
क्षेत्राधिकारी, शाहगंज अजीत सिंह चौहान द्वारा मिशन शक्ति अभियान के उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया और मौके पर ही 112 नम्बर पर कॉल करके पुलिस वैन बुलाकर उपस्थित लोगों को 112 की कार्यप्रणाली समझाई गई। जिला प्रोबेशन अधिकारी बिजय कुमार पाण्डेय द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), स्पान्शरशीप योजना, पति के मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना, 1098 चाइल्ड लाइन, 181 महिला हेल्पलाइन के साथ ही बाल विवाह एवं महिलाओं का कार्यस्थल पर यौन उत्पीडऩ अधिनियम 2013 के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की गई।
प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश यादव द्वारा पोषण अभियान के बारे में बताया गया। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार द्वारा 05 से 06 वर्ष के बीच लगने वाले डीपीटी बूस्टर व 10 व 16 वर्ष की आयु में टिटनेस एवं गलाघोटू का टीका लगवाये जाने का आवाहन किया, जिससे हमारी युवा स्वस्थ हो। ब्लाक प्रमुख बृजेश यादव द्वारा आये हुये सभी आगन्तुकों का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को सदस्या श्रीमती गीता बिंद द्वारा पोषण शपथ दिलाई गयी। आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा मौसमी व स्थानीय फल, सब्जियों से पोषण कैसे प्राप्त करें के सम्बन्ध में स्टॉल लगाया गया, जिसका सभी अधिकारियों द्वारा अवलोकन किया गया। कार्यक्रम में 3 बच्चों को अन्नप्रासन एवं 3 गर्भवती महिलाओं गोदभराई किया गया, साथ ही सभी महिलाओं और आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को सहजन का पौधा भेंट स्वरूप प्रदान किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के आह्वान एक पेड़ के नाम पर विकास खण्ड परिसर में सदस्य द्वारा सहजन का पौधा रोपित किया गया। संचालन बाल विकास परियोजना अधिकारी खुटहन सुरेश यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा. प्रदीप कुमार, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुटहन, बाल संरक्षण अधिकारी चन्दन राय, मुख्य सेविका सुशीला वर्मा, ब्लाक कोआर्डिनेटर बिपिन यादव, खुटहन थाने के उपनिरीक्षणगण अजय कुमार शर्मा, होरिलयादव, रामधनी यादव, परमानन्द त्रिपाठी एवं महिला कान्स्टेबल द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में 200 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
स्थानीय व मौसमी फल व सब्जियों को उगाकर कुपोषण को समाप्त कर प्राप्त कर सकते हैं पोषण
सितंबर 24, 2025
0
Tags