राज्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को 4 लाख की आर्थिक सहायता का दिया स्वीकृति प्रमाण पत्र
सितंबर 24, 2025
0
आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। विगत दिनों सदर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लखमीपट्टी निवासी सियाराम पुत्र स्नेही का सर्पदंश से निधन हो गया था। दुख की इस घड़ी में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग उ.प्र. गिरीश चंद्र यादव के द्वारा लखमीपट्टी गांव जाकर शोक संतप्त परिजनों से भेंट कर संवेदनाएं प्रकट करते की और सर्पदंश से मृतक सियाराम की पत्नी रितु यादव को राज्य आपदा मोचक निधि के अंतर्गत रु. 4,00,000 (चार लाख) की आर्थिक सहायता का स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया। राज्यमंत्री ने मृतक के परिवार को हर संभव मदद करने का भरोसा भी दिलाया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्यामबाबू यादव, उप जिलाधिकारी सदर संतवीर सिंह, निवर्तमान मण्डल अध्यक्ष राजकेसर पाल, मनीष श्रीवास्तव व सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
Tags