देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र / अनपरा । स्थानीय थाना पुलिस ने चोरी के सामान के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक पीली धातु का मंगलसूत्र का लॉकेट, एक मंगलसूत्र मोती, एक जोड़ा पीली धातु के टप्स, एक पीली धातु की नथिया, 10 सफेद धातु की अंगूठी, सफेद धातु के टुकड़ा बरामद किया गया। मामले में राजू स्वीपर उर्फ फुकिया पुत्र जीतलाल स्वीपर निवासी टाइप प्रथम स्वीपर बस्ती थाना अनपरा वांछित है।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में चोरी की घटनाओं के शीघ्र अनावरण व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार को अनपरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मुकदमा संख्या 145/25 से संबंधित अमरजीत व राहुल को गिरफ्तार कर कानून के हवाले कर दिया। इस मौके पर उप निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, धर्मनारायण भार्गव, हेड कांस्टेबल रामाश्रय यादव, विजय कुमार, रमेश गोड आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।