देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। मारवाड़ी युवा मंच सोन महिला शाखा के तत्वावधान में छपका स्थित वृद्धा आश्रम में दंत परीक्षण का आयोजन किया गया। इस दौरान दंत चिकित्सक डा रोहित केडिया ने वृद्धजनों के दांतों का परीक्षण कर आवश्कतानुसार दवाएं दी। जांच के दौरान विशेष तौर पर आंख की समस्या अधिकांश वृद्धों में पाई गई। शाखा की अध्यक्ष रितु जालान ने कहा कि शीघ्र ही आंख की जांच को कैंप लगाया जाएगा। इस मौके पर रंजन अग्रवाल, दीप्ति केडिया, अनीता थर्ड, चित्रा जालान, पूनम केडिया, एकता केजरीवाल, ज्योति मित्तल आदि मौजूद रहीं।