देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। जिलाधिकारी बीएन सिंह व मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रधानमंत्री सूर्याघर मुक्त बिजली योजना के तहत हनुमत सोलर हाउस के सोलर जागरूकता कार्यशाला का फीता काटकर शुभारंभ किया। मौके पर जिलाधिकारी ने हनुमत सोलर हाउस के द्वारा लगाए गए सोलर संयंत्र के स्टाल का अवलोकन भी किए और सोलर संयंत्र के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त किए। स्टाल के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जिन आवेदकों के घरों में प्रधानमंत्री सूर्याघर मुक्त बिजली योजना के तहत सोलर संयंत्र लगाए जा रहे हैं, के बारे में लोगों को विस्तार पूर्वक जानकारी देने के साथ ही बिजली की बचत होगी, इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाए, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना का लाभ उठा सकें। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद सोनभद्र में प्रधानमंत्री सूर्याघर मुक्त बिजली योजना के तहत हनुमत सोलर हाउस के द्वारा सोलर जागरूकता कार्यशाला लगाया गया है, जिसका शुभारंभ आज किया जा रहा है, इस योजना के तहत जनपद के नागरिकगण सोलर संयंत्र स्थापित कराकर विद्युत की खपत को कम कर लाभान्वित हो सकेंगें, जिससे आने वाले समय में विद्युत बिल के धनराशि को कम कर सकेंगें। इस मौके पर हनुमत सोलर हाउस के प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो जनपद क विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को सोलर संयंत्र के लगाने के फायदों के बारे में जानकारी देते हुए लोगों में जागरूकता भी फैलायेंगें। इस मौके पर हनुमत सोलर हाउस क प्रोपराइटर विकास सिंह पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 किलो वाट के सोलर पैनल लगवाने पर 90000 रुपए की सब्सिडी एवं 3 किलो वाट के सोलर पैनल पर 108000 रूपए की सब्सिडी सरकार के द्वारा सीधे बैंक खातों में प्रदान किये जाने का प्राविधान है। हनुमत सोलर हाउस जनपद सोनभद्र में 10 हजार सोलर संयंत्र स्थापित करने का लक्ष्य रखा है। इस मौके पर जिला विकास अधिकरी हेमन्त कुमार सिंह, एलडीएम शलन बागे, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर दिव्यतोष मिश्रा आदि मौजूद रहे।