देवल संवाददाता , आजमगढ़। दिनांक 25.09.2025 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती समारोह का आयोजन गौरीशंकर घाट आजमगढ़ में पर किया गया। जिसके आयोजक मेरा युवा भारत (MY BHARAT) आजमगढ़ एवं सह आयोजक के रूप में सुदीक्षा नई राह फाउण्डेशन द्वारा कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री नवीन सिंह, जिला पयर्टन अधिकारी, आजमगढ़ द्वारा दीप प्रज्वलन एवं पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस मौके पर लगभग 60 बच्चों के बीच निंबध प्रतियोगिता कराई गयी, जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही समस्त बच्चों को खाद्य सामग्री एवं स्टेशनरी किट का वितरण भी किया गया। मुख्य अतिथि ने पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन एवं कार्यों का स्मरण करते हुए उनके द्वारा प्रतिपादित एकात्म मानववाद की अवधारणा को भारत की समग्र विकास यात्रा के लिए मार्गदर्शक बताया। उन्होंने कहा कि पं0 उपाध्याय का व्यक्तित्व एवं कृतित्व समाज के लिए प्रेरणा स्रोत है तथा उनकी विचारधारा आज भी उतनी ही प्रासंगिक है। सुदीक्षा नई राह फाउण्डेशन के सचिव साक्षी पाण्डेय द्वारा पं0 उपाध्याय जी के जीवन-दर्शन को राष्ट्रहित एवं सामाजिक समरसता के लिए अनुकरणीय बताया। उनके विचारों के अनुरूप समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की योजनाओं का लाभ पहुँचाने के संकल्प को दोहराया। इस समारोह में सुदीक्षा नई राह फाउण्डेशन के सदस्यगण भी उपस्थित रहे।