देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी भांजी के अपहरण का आरोप लगाते हुए जबरन धर्म परिवर्तन और शादी की साजिश का दावा किया है। पीड़ित जिशान अहमद ने थाना कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें आरोप है कि उनकी भांजी नाहेदा को कुछ युवकों ने अगवा कर लिया और उसका धर्म परिवर्तन कर शादी करने की योजना बनाई गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, जिशान अहमद पुत्र कलामुद्दीन, निवासी ग्राम मुस्तफाबाद, पोस्ट अम्बारी, थाना फूलपुर, आजमगढ़ ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी बहन का घर मुहम्मदाबाद गोहना, जनपद मऊ में है। बहन के पति गुलजार का निधन हो चुका है, इसलिए परिवार की पूरी जिम्मेदारी जिशान पर है। बहन के तीन बेटे और दो बेटियां हैं, जिनमें से नाहेदा का उनके घर आना-जाना लगा रहता था और उसकी पढ़ाई-लिखाई की जिम्मेदारी भी जिशान संभालते थे। छुट्टियों के बाद नाहेदा घर लौट गई थी।
जिशान ने बताया कि 7 सितंबर को वह नाहेदा को पढ़ाई के लिए अपने घर लाने के लिए गाड़ी से जा रहे थे। रास्ते में आजमगढ़ पहुंचने पर गाड़ी रुकी और जिशान नाश्ता लेने चले गए। मात्र 10 मिनट बाद लौटने पर नाहेदा गायब थी। उन्होंने नाहेदा के मोबाइल पर कॉल किया, लेकिन फोन स्विच ऑफ हो गया। थक-हारकर वह घर लौट आए। घर पहुंचकर इंस्टाग्राम चेक करने पर पता चला कि नाहेदा के संपर्क में शनि कुमार पुत्र हरिश्चंद्र भारती, निवासी ग्राम आंधीपुर, थाना फूलपुर था। साथ ही आकाश पुत्र रामतीरथ और शिवम पुत्र रामचंदर, दोनों निवासी आंधीपुर के चैट और वीडियो भी मिले।
जिशान ने आगे कहा कि वह आंधीपुर जाकर शनि के पिता हरिश्चंद्र भारती से मिले, जहां पता चला कि अपहरण में उनका बेटा शामिल है। हरिश्चंद्र ने दावा किया कि लड़की का धर्म परिवर्तन कर शादी की गई है, जिसमें शनि, शिवम और आकाश भी शामिल हैं। जिशान को आशंका है कि नाहेदा की हत्या कर कहीं फेंक दिया गया हो, क्योंकि हरिश्चंद्र ने 'आज-कल बुलाने' की बात कहकर 10 दिन तक टालमटोल की, लेकिन लड़की नहीं लौटाई गई। मजबूरन जिशान ने पुलिस का सहारा लिया।
एफआईआर में जिशान ने निवेदन किया है कि नाहेदा की खोजबीन कर बरामद किया जाए, ताकि सच्चाई सामने आए और उनकी बहन को जवाब दिया जा सके, जो 10 दिनों से रो-रोकर बेहाल है। थाना प्रभारी कोतवाली ने 20 सितंबर को एफआईआर दर्ज की और मामले की जांच शुरू कर दी है।