जिला मजिस्ट्रेट का आदेश अब भी साये की तरह पीछा करते हुए उनके मंसूबे पर पानी फेरता दिखाई दे रहा है।
आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। शाहगंज सोंधी ब्लॉक के ग्राम पंचायत मानी कला प्रधान मोहम्मद अरशद खान का वित्तीय और प्रशासनिक शक्ति समाप्त करने वाला आदेश वर्तमान समय में भी पूरी तरह कायम है। जिससे साफ तौर पर कहा जा सकता है कि जिस जगह पहले ग्राम प्रधान खड़े थे आज भी उसी स्थान पर खड़े-खड़े थक-हार कर जैसे बैठ गए हो। ग्राम प्रधान अरशद खान का दूसरा प्रयास भी पूरी तरह मायूस रखने वाला ही अब तक नजर आ रहा है।जिसकी ग्रामीणों में इस बार भी पूर्व की तरह चर्चा हो रही है कि अगर ग्राम प्रधान अरशद खान मिले सरकारी पावर का सही तरह प्रयोग करते तो उन्हें आज इस तरह का दिन देखना नसीब ना होता।
बताते चले की न्यायालय ने पूर्व की तरह जिला मजिस्ट्रेट के आदेश को बरकरार रखते हुए 16,9,2025 के अपने आदेश में कहा है कि सुनवाई करने के पश्चात जौनपुर जिला मजिस्ट्रेट शीघ्रता से और अधिमानत:6 सप्ताह की अवधि के भीतर मामले में निर्णय लें। यहां पर यह कहना बिल्कुल ही गलत नहीं होगा की अब तो आने वाला वक्त ही बतायेगा कि ग्राम प्रधान अरशद खान का ऊंट किस करवट बैठता है। बहर हाल अभी तो उन्हें बेचैनी सी हालत में ही रहेना पड़ेगा।