आमिर, देवल ब्यूरो ,शिया जामा मस्जिद के मुतावल्ली, सचिव अली मंजर डेजी ने वक्फ शिया जामा मस्जिद नवाब बाग कसेरी बाजार के प्रकरण में जौनपुर आगमन पर माननीय मंत्री दानिश आजाद अंसारी को ज्ञापन सौंप कर मस्जिद की जमीन के.रास्ते में लैट्रिन की टंकी की नाली को विपक्षी द्वारा निकालने के संबंध में ज्ञापन सौंप कर सारी स्थिति से अवगत कराया और बताया कि उक्त प्रकरण को जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक एसपी सिटी एसडीएम सदर
महोदय की तत्परता से तत्काल कारवाई होने पर फिलहाल मामला में यथा स्थिति बन गई परंतु आगे कोई इस प्रकार की विपक्षी द्वारा कार्य न किया जाए अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जी को शिया समुदाय के लोगों ने मुतावली ए, एम, डेजी के नेतृत्व में ज्ञापन सौपा मंत्री ने तत्काल डाक बंगले में उपस्थित एसडीएम सदर से स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की और मसले को पूर्णता हल करने के लिए कहा इस अवसर पर पत्रकार कमर हसनैन दीपू, भाजपा नेता मेराज हैदर,शहनवाज अंसारी समाज के अन्य लोग उपस्थित थे