देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिले के सिधारी थाना क्षेत्र में सात वर्षीय शाजेब अली की हत्या के मामले में पुलिस ने देर रात दो आरोपियों को हाफ एनकाउंटर के बाद दबोच लिया। यह मुठभेड़ डेंटल कॉलेज जाने वाले खेमऊपुर के पास हुई।
बात दे कि पठान टोला निवासी मुकर्रम अली का सात वर्षीय पुत्र शाजेब अली अचानक लापता हो गया था। परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद जब उसका पता नहीं चल सका तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। आरोप है कि पुलिस ने 24 घंटे बाद कार्रवाई करने की बात कही। इसी बीच बृहस्पतिवार को बच्चे का शव बगल के घर के गेट पर तार में बोरे में लटका हुआ मिला, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
परिवार के अनुसार, हत्या का आरोप एक ऐसे युवक पर है जो अक्सर बच्चे के साथ खेलता था और उसे अपने साथ ले जाता था। बच्चे की मां ने रोते हुए कहा कि उसका बेटा हमेशा कहता था कि वह बड़ा होकर पढ़-लिखकर कामयाब बनेगा। उसने सरकार से गुहार लगाई कि हत्या करने वाले का घर गिराया जाए। परिवार का आरोप है कि बच्चे की हत्या उसके पूरे परिवार ने मिलकर की।
सिधारी और मुबारकपुर पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में देर रात कार्रवाई करते हुए दो सगे भाइयों शैलेंद्र उर्फ मंटू निगम और संदीप निगम को खेमऊपुर के पास हाफ एनकाउंटर के बाद दबोच लिया। शैलेंद्र के दोनों पैरों में तो संदीप के एक पैर में गोली लगी है। पुलिस ने दोनों के कब्ज़े से तमंचा व कारतूस बरामद किया है। दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।