देवल संवाददाता, आजमगढ़। जनपद के जहानागंज थाना क्षेत्र के करनपुर में मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत पुलिस ने स्कूली छात्राओं पर अश्लील टिप्पणी करने वाले पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई श्री बालवर ग्रामीण इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य की शिकायत पर की गई, जिसमें बताया गया था कि कुछ अराजक तत्व स्कूल से घर जाने वाली छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं।
उप-निरीक्षक अजय निषाद के नेतृत्व में पुलिस टीम, जिसमें उप-निरीक्षक विनय कुमार, कॉन्स्टेबल शिवम चौधरी, अनूप कुमार, महिला कॉन्स्टेबल शिखा सिंह, और चालक सोनू गौड़ शामिल थे, ने सरकारी वाहन के साथ करनपुर पहुंचकर जांच शुरू की। कॉन्स्टेबल अनूप कुमार को सादे वस्त्रों में स्कूल गेट के पास तैनात किया गया, जबकि बाकी पुलिसकर्मी कुछ दूरी पर वाहन में छिपकर इंतजार कर रहे थे।
स्कूल की छुट्टी होने पर अनूप कुमार के इशारे पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और पांच युवकों को पकड़ लिया, जो स्कूल गेट पर अश्लील गाने बजाकर और गाकर छात्राओं की ओर इशारा करते हुए अभद्र टिप्पणी कर रहे थे। पकड़े गए युवकों ने अपनी पहचान बृजेश राजभर, रितेश राजभर, राजन, विकास राजभर, और सूरज के रूप में बताई, जो सभी जहानागंज थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के निवासी हैं।
पुलिस ने इनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 296 के तहत मामला दर्ज किया है, जो अश्लील कृत्यों और गीतों से संबंधित अपराध को दर्शाता है। उप-निरीक्षक अजय निषाद ने थानाध्यक्ष को पत्र सौंपकर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पांचवा खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।