आमिर, देवल ब्यूरो ,चंदवक, जौनपुर। पूर्वांचल किसान संगठन के बैनर तले क्षेत्रीय किसानों ने वाराणसी के एक मॉल में विगत दिनों भू अधिग्रहण पर आधारित फिल्म जॉली एलएलबी 3 फिल्म देखी। किसानों ने फिल्म देखने के बाद इसे किसानों के लिए जहां प्रेरणादायक बताया। वहीं फिल्म को टैक्स फ्री करने के लिए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। किसानों का कहना है कि टैक्स फ्री होने से अधिक से अधिक किसानों के अलावा और भी लोग फिल्म देख सकेंगे।
पूर्वांचल किसान संगठन के अध्यक्ष किसान नेता अजीत सिंह के नेतृत्व में क्षेत्रीय किसानों के अलावा वाराणसी जनपद के किसानों का एक बड़ा समूह वाराणसी सिटी स्थित एक मॉल में जॉली एलएलबी 3 फिल्म 24 सितंबर को देखी जो भू अधिग्रहण पर आधारित है। फिल्म में दिखाया गया है कि भू अधिग्रहण के मामले में मुआवजा पाने के लिए किसानों को कितनी जलालत झेलनी पड़ती है। एनएचएआई, सरकार के अधिकारियों की मिलीभगत से मुआवजा देने में किस स्तर तक विधि विरुद्ध कार्य करते हुए किसानों को परेशान करती है। किसान अपना सब कुछ दांव पर लगाकर मुकदमा लड़ते हैं। अधिकारियों को गलती का एहसास होता है। अन्तः जीत किसानों की होती है। फिल्म देखने के बाद किसानों ने फिल्म को प्रेरणादायक बताते हुए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर फिल्म जॉली एलएलबी 3 को देश व प्रदेश में टैक्स करने की मांग की है जिससे अधिक से अधिक किसानों के अलावा और भी लोग देख सके।