देवल संवाददाता, अतरौलिया, आज़मगढ़।दिल्ली से आजमगढ़ आ रही एक प्राइवेट बस में ऑपरेशन कराकर लौट रहे यात्री के बैग से ₹2 लाख चोरी होने की घटना से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही अतरौलिया पुलिस हरकत में आई और बस को रोककर खंगाला, लेकिन रुपए बरामद नहीं हो सके।
जानकारी के अनुसार, अतरौलिया थाना क्षेत्र के नंदना गांव निवासी तालुकदार यादव पुत्र फेरू यादव दिल्ली से ऑपरेशन कराकर घर लौट रहे थे। रास्ते में लखनऊ-सुल्तानपुर रोड स्थित 60 नंबर कैंटीन के पास बस रुकी, तभी उनके बैग से नकदी गायब हो गई। पैसा गायब होने की सूचना पीड़ित ने परिजनों को दिया। घटना का पता चलने पर परिजन घबरा गए और अतरौलिया में बस का इंतजार करने लगे। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और बस आते ही यात्रियों व बैगों की तलाशी शुरू की, मगर रुपए का कोई सुराग नहीं मिला।
पीड़ित तालुकदार यादव ने आरोप लगाया कि ड्राइवर ने उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया और बस रोकने से भी इंकार कर दिया। वहीं, पीड़ित के पुत्र धीरज यादव ने बताया कि बस में सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है ड्राइवर व कंडक्टर ने न सिर्फ लापरवाही दिखाई बल्कि बदतमीजी भी की, एसी बस होने के बावजूद भी सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है। बस में सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए पीड़ित ने कहा कि बस के सीसी कैमरा सही तरीके से काम नहीं कर रहे हैं कैमरे पर चूना और बैसलीन लगाया गया है, तार भी निकाला गया है जिसकी वजह यात्री के समान और यात्री सुरक्षित कैसे होगा।
बस चालक सतीश चंद्र (निवासी मथुरा) का कहना है कि यात्री की ओर से रुपए की अलग-अलग रकम बताए जाने से भी संशय की स्थिति बनी। उन्होंने कहा कि सभी यात्रियों के बैग चेक कराए गए, लेकिन कुछ नहीं मिला। सीसीटीवी कैमरे की जब बात की गई तो उसने कहा कि हमारा सीसीटीवी कैमरा लगभग 1 महीने से खराब है।
फिलहाल, अतरौलिया पुलिस ने बस को ड्राइवर व खलासी समेत थाने ले जाकर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर दी गई है, जिस पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।