तहबरपुर, आजमगढ़। दिनांक 30.04.2025 को वादी उत्कर्ष प्रजापति पुत्र रामसमुझ प्रजापति ग्राम अहियाई पोस्ट-धर्मदासपुर थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ के द्वारा आनलाईन ई-एफआईआर के माध्यम से थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 93/2025 धारा 303(2) बनाम अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। विवेचना के क्रम में जाँच के आधार पर अभियुक्त उदयभान भारती पुत्र लक्षमन भारती उम्र 45 वर्ष ग्राम रामपुर कलवारी थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया। दिनांक 17.09.2028 को उ0नि0 उमाकान्त शुक्ल मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से संबंधित प्रकाश में आये अभियुक्त उदयभान भारती पुत्र लक्षमन भारती उम्र 45 वर्ष ग्राम रामपुर कलवारी थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ को SBI बैंक के पास सड़क के किनारे से समय करीब 14.00 बजे गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से कुल 1500 रूपये नगद व एक अदद एण्ड्राइड मोबाइल X1A0M15G रंग आसमानी बरामद किया गया।