कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में सूचना विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित 15 दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया गया। प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व और कृतित्व, न्यू इंडिया @2047 की परिकल्पना तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में क्रियान्वित की जा रही कल्याणकारी योजनाओं, परियोजनाओं एवं उपलब्धियों को भव्य चित्रों और दस्तावेजों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है।
इस अवसर पर माननीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण उत्तर प्रदेश /प्रभारी मंत्री अंबेडकरनगर गिरीश चंद्र यादव, विधायक कटेहरी धर्मराज निषाद, मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, भाजपा जिला अध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
प्रदर्शनी के शुभारंभ के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता, अपर जिला अधिकारी सूचना विनय कुमार वर्मा व अन्य अधिकारी/ कर्मचारी तथा प्रतिनिधिगणों ने प्रधानमंत्री के जीवनवृत्त और सरकार की उपलब्धियों को दर्शाते चित्रों का अवलोकन कर गहरी रुचि दिखाई। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए प्रधानमंत्री के विजन और सरकार की उपलब्धियों को जनमानस तक पहुँचाने के लिए इसे सराहनीय पहल बताया। प्रदर्शनी प्रतिदिन आमजन के लिए खुली रहेगी, जहाँ नागरिक विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।