कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जनपद अंबेडकरनगर स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज, सदरपुर में आठवें राष्ट्रीय पोषण माह (17 सितम्बर से 16 अक्टूबर 2025) का शुभारंभ माननीय प्रभारी मंत्री गिरीश चन्द्र यादव द्वारा किया गया।इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने गर्भवती महिलाओं का गोद भराई संस्कार तथा नवजात शिशुओं का अन्नप्राशन संस्कार संपन्न कराते हुए पोषण माह के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि मातृ एवं शिशु पोषण ही स्वस्थ समाज की नींव है और सरकार द्वारा संचालित पोषण अभियान का उद्देश्य है – प्रत्येक बच्चे और महिला को संतुलित आहार तथा पोषण संबंधी जागरूकता उपलब्ध कराना। इस अवसर पर माननीय विधायक कटेहरी, मुख्य विकास अधिकारी, जिला अध्यक्ष भाजपा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।