शिवांश, देवल, ब्यूरो, गाज़ीपुर।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 4.09.2025 को उ0नि0 रविन्द्र कुमार मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान फौ0मु0न0 137/2000 धारा 323,504 भादवि से सम्बन्धित वारण्टीगण 1.लग्गन पुत्र शुकालु चौहान, 2.परभु पुत्र बैजनात चौहन, 3.रामधनी पुत्र शुकालु चौहान को गिरफ्तार किया गया । तत्पश्चात् म0उ0नि0 श्वेता कुमारी मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान फौ0मु0नं0 1058/98 धारा 379,411 भादवि से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त राजेश पुत्र चन्द्रदेव यादव को तथा मु0अ0सं0 35/95,फौ0अ0सं0 2677/96 धारा 216 भादवि से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त तेजबहादुर सिंह पुत्र चन्द्रभुषण सिंह को गिरफ्तार किया गया। तत्पश्चात् उ0नि0 श्री बासदेव प्रसाद द्वारा फौ0मु0न0 186/99 धारा 452,427,379,504,506 भादवि से सम्बन्धित वारण्टी सुबेदार पुत्र सुबराम को गिरफ्तार किया गया। तत्पश्चात् उ0नि0 श्री मनोज कुमार द्वारा फौ0मु0न0 200/95 धारा 427,504,506 भादवि से सम्बन्धित वारण्टीगण 1.हसीन पुत्र मुर्तजा मियां 2. हमीद पुत्र मुर्तजा मियां को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा वारण्टीगण के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।