शिवांश, देवल, ब्यूरो, गाज़ीपुर।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 04.09.2025 को प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय मय हमराह द्वारा अंधऊ बिलैचिया मोड़ तिराहा के पास से मुखबिरी सूचना के आधार पर अभियुक्तगण 1.विशाल बिन्द उर्फ प्रभास राम पुत्र राम लखन बिन्द 2.छोटू कुमार पुत्र फुलचन्द राम 3.राम लखन बिन्द पुत्र स्व0 रामजनम बिन्द को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 672/2025 धारा 305(a), 331(4) BNS से सम्बन्धित चोरी की 02 अदद सैमसंग इन्ट्रैक्टीव पैकेट पैनल, 02 अदद UPS माइक्रोटेक, 01 अदद Etmax Sound box व 01 अदद वायरलेस की-बोर्ड व माउस बरामद किया गया तथा अभियुक्त छोटू कुमार के पास से 01 तमंचा .315 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस बरामद हुआ । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 677/2025 धारा 3/25 आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।