आवेदन की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2025
कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला के निर्देशानुसार जनपद में किसानों को राज्य सहायतित तिलहन बीज मिनीकिट वितरण, प्रदर्शन एवं प्रसार कार्यक्रम के अंतर्गत तोरिया (लाही) फसल के बीज मिनीकिट निःशुल्क वितरित किए जाएंगे। इस संबंध में उप कृषि निदेशक, अंबेडकरनगर द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त योजना के अंतर्गत पंजीकृत कृषकगण कृषि विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।यह ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया दिनांक 01 अगस्त 2025 से 15 अगस्त 2025 तक उपलब्ध रहेगी। योजना अंतर्गत प्रत्येक पात्र कृषक को 02 किलोग्राम तोरिया बीज का मिनीकिट निःशुल्क प्रदान किया जाएगा।कृषकों से प्राप्त आवेदनों की संख्या निर्धारित लक्ष्य से अधिक होने की स्थिति में लाभार्थियों का चयन ऑनलाइन लॉटरी प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा। चयनित कृषकों को राजकीय कृषि बीज भंडारों से POS मशीन के माध्यम से बीज मिनीकिट का वितरण सुनिश्चित किया जाएगा। प्रत्येक कृषक को केवल एक मिनीकिट प्रदान किया जाएगा।यह वितरण प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी एवं तकनीकी आधारित होगी, जिसमें कृषि विभाग द्वारा सभी चरणों पर निगरानी रखी जाएगी।उप कृषि निदेशक ने जनपद के सभी विकास खंडों के इच्छुक कृषकों से अपील की है कि वे समय रहते कृषि विभाग के पोर्टल https://agridarshan.up.gov.in पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन सुनिश्चित करें, जिससे वे इस लाभकारी योजना का समुचित लाभ प्राप्त कर सकें।