बिलरियागंज, आजमगढ़। दिनांक 22.03.25 को आवेदक सुर्यप्रकाश मिश्र पुत्र स्व0 रामचन्द्र मिश्र ग्रा0 सेठारी थाना बिलरियागंज जिला आजमगढ़ उपस्थित थाना आकर प्रा0पत्र दिये कि जमीनी विवाद की रंजीश को लेकर समय करीब 1 बजे दिन मे मेरे ही गांव के निवासी प्रदीप मिश्र, प्रवीण पुत्रगण विश्वनाथ, मिथलेश पुत्र राम सकल, रविन्द्र पुत्र चन्द्रिका, दीपनरायन पुत्र चन्द्रिका, आकाश, आदर्श पुत्रगण राजेश पुष्पा मिश्रा पत्नी मिथलेश, पवन कुमार राय ( जैकी) पुत्र उमेश राय निवासी पटवध सरैया प्रतीक मिश्र पुत्र रविन्द्र व तीन लोग अज्ञात लाठी डन्डा धार दार हथियार से लैस होकर नाजायज गोल बनाकर गालियां देते हुए दरवाजे पर चढ़ आए कैमरा तोड़ने के बाद घर मे घुसकर जान मारने के नियत से मेरे भाई जय प्रकाश मिश्र मेरी भाभी रीता मिश्रा, भतीजा किशन (जयश्रीष) मेरे पुत्र शिवम मिश्र मेरी पत्नी लक्ष्मी मिश्रा को घर में घुसकर मार पीटकर बेहोश कर दिए मेरे परिवार के घायलो की हालत नाजुक है उन्हें गम्भीर चोटे आई इस घटना को गांव के बहुत से लोगो ने देखा उपरोक्त लोग जान से मार डालने की धमकी देते चले गए और दुकान मे तोड़ फोड़ भी किए सारे घायलों को PHC बिलरियागंज ले जाया गया वहाँ से डाक्टरो द्वारा नाजुक स्थिति देखते हुए तुरन्त रेफर कर दिया गया सभी घायलो जिला अस्पताल आजमगढ़ मे भर्ती कराया गया । प्रा0पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 87/25 धारा 3(5)/333/109/110/115(2)/352/351(2)/324(4) BNS पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है। दिनांक- 09.08.2025 को थानाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित प्रदीप मिश्र पुत्र विश्वनाथ निवासी ग्राम सेठारी थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 36 वर्ष को अभियुक्त के घर पर दबिश देकर समय 11.20 बजे गिरफ्तार किया गया ।