आमिर, देवल ब्यूरो ,डोभी, जौनपुर। आजादी के अमृत महोत्सव अन्तर्गत स्थानीय विकास खंड में उपजिलाधिकारी केराकत शैलेन्द्र कुमार एवं खण्ड विकास अधिकारी नन्द लाल कुमार के नेतृत्व में हर घर तिरंगा यात्रा निकाली गयी। इस दौरान उपजिलाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों के भीतर राष्ट्र प्रेम जागृत करना और वीर सपूतों को याद करना और तिरंगे के साथ व्यक्तिगत और भावनात्मक जुड़ाव को प्रदर्शित करना है। वहीं खण्ड विकास अधिकारी ने कहा कि हर घर तिरंगा और तिरंगा यात्रा के माध्यम से इसे हम सभी देख रहे हैं कि तिरंगा यात्रा केवल यात्रा नहीं, बल्कि भारत मां, महापुरुषों, क्रांतिकारियों और वीर सैनिकों के प्रति हमारी कृतज्ञता भी है। रैली में सफाईकर्मियों, रोजगार सेवकों, पंचायत सहायकों समेत अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया।
तिरंगा यात्रा स्वतंत्रता दिवस समारोहों का हिस्सा थी जिसका मुख्य उद्देश्य "हर घर तिरंगा" अभियान को सफल बनाना था। यात्रा के दौरान सभी प्रतिभागियों ने देशभक्ति की भावना का प्रदर्शन किया और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया। तिरंगा यात्रा एक ऐसा जुलूस है जिसमें लोग भारतीय राष्ट्रीय ध्वज लेकर चलते हैं। इससे देशभक्ति की भावना को बढ़ावा मिलता है। इतनी बड़ी संख्या में तिरंगा यात्रा में भाग लेना एक सराहनीय कदम रहा। हर घर तिरंगा अभियान का उद्देश्य प्रत्येक घर में राष्ट्रीय ध्वज फहराना है। इससे लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत होती है। तिरंगा यात्रा रैली चंदवक बाजार भ्रमण के उपरांत ब्लॉक परिसर के शहीद स्तंभ पर माल्यार्पण के बाद समापन किया गया।इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण सिंह बबलू, चिकित्सा अधीक्षक डा. जितेन्द्र गुप्ता, सीडीपीओ उमा कुमारी, पशु चिकित्साधिकारी डा. एसके आनन्द, पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष संजय सिंह, मण्डल उपाध्यक्ष रामदयाल सिंह, विनय सिंह, अभिषेक सिंह, अमृतेश सिंह, चन्द्रिका यादव, प्रभारी एडीओ पंचायत अजीत कुमार, एडीओ एजी दयानन्द सिंह, एडीओ कोआपरेटिव अशोक सिंह, एडीओ आईएसबी धनंजय सिंह, लिपिक लालजी राम, राधेश्याम सिंह, राजपाल, दिनेश सिंह, विनीत कुमार, जेई धनपत नरायन, अनिल पटेल, सचिव किशन कुमार, दीपक कुमार, रमेश गौतम, पंकज गौतम, सुनित कुमार, मनोज कुशवाहा, मंगल दास, रितेश यादव, राजेश यादव, संतोष कुमार, हरिहर, प्रवीण सिंह, अमित सिंह, ब्लाक कर्मचारी अतुल सिंह, रमेश कुमार, सचिन कुमार, अवधेश, करन कुमार, विजय कुमार बाल विकास परियोजना विभाग समेत तमाम ग्राम प्रधान, क्षेत्रीय लोग आदि उपस्थित रहे।