आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। रोटरी क्लब जौनपुर ने बुधवार को प्रातः 10 बजे आईएमए ब्लड बैंक लाइन बाजार में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह आयोजन “रक्त क्रांति-इस बार एक कतरा खून देश के नाम’ अभियान के अंतर्गत मानव सेवा की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल के रूप में देखा गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सभी डोनर के सामने रेड रिबन काटकर किया गया जिसके बाद सभी वालंटियर ने रोटरी क्लब जौनपुर की इस प्रयास को सराहनीय बताया। डॉ अच्युतानंद कौशिक ने उपस्थित लोगों को बताया कि रक्तदान एक ऐसा कार्य है जो सीधे जीवन बचाने से जुड़ा है। रक्त का कोई विकल्प नहीं है, इसे केवल मानवता के प्रति समर्पण से ही प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने सभी लोगों से नियमित रक्तदान करने का आह्वान किया।
ब्लड डोनेशन डायरेक्टर डॉ. ऋषभ यादव ने शिविर के प्रारंभ में रक्तदान से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी साझा करते हुए कहा, “रक्तदान न केवल ज़रूरतमंदों की मदद करता है, बल्कि दाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है। रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना अत्यंत आवश्यक है। आज हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम नियमित रक्तदान करेंगे और इस पुण्य कार्य को जन आंदोलन बनाएंगे।”
रोटरी क्लब के अध्यक्ष विवेक प्रताप सेठी ने उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों, रक्तदाताओं और क्लब सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “रक्तदान जैसे सेवा कार्यों में सहभागिता ही रोटरी क्लब की आत्मा है। आप सभी का यह योगदान किसी ज़रूरतमंद के जीवन की लौ बन सकता है।
क्लब माह चेयमैन कृष्ण कुमार मिश्र ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “अगर आप किसी को मुस्कान देना चाहते हैं, तो यह पैसों से नहीं, आपके खून से संभव है। एक यूनिट रक्त तीन ज़िंदगियाँ बचा सकता है। आपका यह छोटा-सा योगदान किसी माँ की उम्मीद, किसी पिता की ताकत और किसी बच्चे का भविष्य बन सकता है।”
अन्त में क्लब सचिव डॉ. बृजेश कनौजिया ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा, “रोटरी क्लब जौनपुर सेवा का पर्याय है। हम सब ‘जय हिन्द, जय मानवता!’ के नारे के साथ यह संकल्प लें कि आगे भी ऐसे आयोजनों में सक्रिय सहभागिता करेंगे।”
क्लब की तरफ रक्त देने वालों में पूर्व अध्यक्ष अनिल गुप्ता, शिवांशु श्रीवास्तव, डॉ अच्युतानंद कौशिक, डॉ. ऋषभ यादव, संजय जायसवाल, संदीप सेठ, राजीव साहू, कार्तिक सेठी, राहुल यादव, लालमन यादव, संदीप अग्रहरि, मनीष यादव, सनी सिंह, धन बहादुर यादव, मोहम्मद फैज, विपिन विश्वकर्मा, आनंद कुमार, जाकिर शेख, सिद्धार्थ सिंह, सुजीत शर्मा, अशोक विश्वकर्मा किया।
महिलाओं में रक्तदान करने वालों में दीपमाला जायसवाल, शारदा जायसवाल, ऋषिका सेठी ने हिस्सा लिया। वहीं बड़ी संख्या में रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान करके मानवता की मिसाल पेश किया। इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष श्याम वर्मा, रविकान्त जायसवाल, आशीष गुप्ता, आईएमएए ब्लड बैंक जौनपुर के स्टाफ उपस्थित रहे।
रोटरी क्लब जौनपुर ने लगाया भव्य रक्तदान शिविर,क्लब ने शिविर के माध्यम से लोगों को किया प्रेरित
अगस्त 13, 2025
0
Tags