अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने का एलान किया है। अमेरिकी टैरिफ वार ने सियासी और कूटनीतिक हलचल मचा कर रख दी है। टैरिफ वार को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर हमेशा से चिंता जाहिर करते आए हैं।
अब एक बार फिर से उन्होंने अमेरिकी टैरिफ को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। शशि थरूर ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि अगर किसी ने अपना व्यवहार बदला है, तो हमारे देश को कई बाते सोचनी पड़ेंगी।
'भारत को काफी चीजें सोचनी पडे़ंगी'
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने टैरिफ मुद्दे पर अपने विचार रखते हुए कहा कि जो कुछ चल रहा है, वह बेहद चिंतित करने वाला है। एक ऐसा देश जिससे हमारे नजदीकी रिश्ते थे और हम साथ काम करते थे। अगर उस देश ने व्यवहार में बदलाव किया है, तो निश्चित भारत को बहुत सी चीजें सोचनी पड़ेंगी।
उन्होंने कहा कि शायद आने वाले एक से दो हफ्तों में हम वार्ता कर कोई रास्ता निकाल लें। भारत को भी अपने हितों को देखना पड़ेगा। हमें दूसरे देशों को भी देखना होगा।
शशि थरूर ने पहले दी थी ये सलाह
उल्लेखनीय है कि शशि थरूर ने इससे पहले सलाह देते हुए कहा था कि भारत को अपने उत्पादों पर टैरिफ बढ़ा देना चाहिए। उनका कहना था कि किसी भी देश को भारत को धमकाने की अनुमति नहीं है।
उन्होंने अनुमान जताते हुए कहा कि भारत पर टैरिफ के लगने के बाद इसका असर देखने को मिल सकता है। थरूर ने दावा करते हुए कहा कि हम अमेरिका के साथ 90 बिलियन डॉलर का व्यापार करते हैं और जब सभी चीजें 50 प्रतिशत महंगी हो जाएंगी, तो खरीदारों को भी लगेगा कि हम भारतीय चीजें क्यों खरीदें।
भारत पर अमेरिका ने लगाया 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ
अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का एलान किया है। ट्रंप के इस फैसले के बाद भारत पर टैरिफ 50 फीसदी हो जाएगा। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि भारत को रूस से तेल नहीं खरीदना चाहिए। हालांकि, भारत ने कहा कि रूस से तेल का व्यापार जारी रहेगा।
भारत ने दिया करारा जवाब
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वाले फैसले के बाद भारत ने साफ कर दिया है कि राष्ट्रीय आर्थिक हितों की सुरक्षा के लिए जो भी जरूरी होगा, वो किया जाएगा।