भारत और अमेरिका के रिश्तों में थोड़ी खटास आनी उस वक्त से ही शुरू हो गई थी, जब शपथ लेने के कुछ ही महीनों बाद ट्रंप ने भारत पर टैरिफ थोपने की धमकी दी थी। भारत को उम्मीद थी कि मामला बातचीत से हल हो जाएगा, लेकिन कैलेंडर में तारीख बदली और ट्रंप ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ थोप दिया।
दोनों देशों के रिश्तों में आई खटास भारत के बेहद करीबी मित्र इजरायल को रास नहीं आई और उसने भारत और अमेरिका को बातचीत से टैरिफ विवाद हल करने की सलाह दे दी। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ये तक कह दिया कि वह डोनाल्ड ट्रंप से डील करने के लिए पीएम मोदी को कुछ सलाह देंगे।
'मोदी-ट्रंप दोनों मेरे दोस्त'
नेतन्याहू ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'पीएम मोदी और ट्रंप दोनों ही मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। मैं पीएम मोदी को डोनाल्ड ट्रंप से डील करने के लिए कुछ सलाह दूंगा, लेकिन निजी तौर पर।' नेतन्याहू ने कहा कि भारत और अमेरिका के रिश्ते बहुत मजबूत हैं और टैरिफ विवाद को बातचीत से सुलझाया जा सकता है।
उन्होंने कहा, 'दोनों देशों के रिश्तों की नींव बहुत मजबूत है। भारत और अमेरिका दोनों के हित में होगा कि वे एक आम सहमति पर पहुंचे और टैरिफ विवाद को सुलझाएं। दोनों ही देश हमारे मित्र हैं।' बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप भारत द्वारा रूस से तेल खरीदे जाने को लेकर भड़के हुए हैं और उन्होंने भारत पर कुल 50 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की है।
वहीं भारत की तरफ से ट्रंप के फैसले को अतार्किक बताया गया है और अपनी ऊर्जा जरूरतों का हवाला देते हुए कहा गया है कि भारत अपने लोगों के हितों की रक्षा से कोई समझौता नहीं करेगा। पीएम मोदी ने कहा कि मुझे इसकी कीमत चुकानी पड़ी, तो मैं तैयार हूं। नेतन्याहू ने भारत आने की इच्छा भी जताई।