आमिर, देवल ब्यूरो ,सोनभद्र। जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं की रविवार को सिंचाई डाक बंगला में जिलाध्यक्ष आदित्य मौर्य की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव अजीत प्रताप कुशवाहा ने
जिला कमेटी सोनभद्र एवं विधान सभा इकाई घोरावल, रावर्ट्सगंज, ओबरा एवं दुद्धी के संगठन की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। पंचायती चुनाव के मद्देनजर सभी को टिप्स दिए। कहा कि पार्टी के सभी पदाधिकारी चलो गांव की ओर अभियान के तहत पार्टी के विचारधारा को मजबूती से लोगों तक पहुंचाने का काम करें। कहा कि आगामी 5 सितंबर को अमर शहीद बाबू जगदेव का शहादत दिवस लखनऊ में भव्य तरीके से मनाया जाएगा, जिसमें जनपद सोनभद्र से भारी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे। विशिष्ठ अतिथि मीरजापुर मण्डल अध्यक्ष रामचन्द्र त्यागी व प्रदेश महासचिव महिला प्रकोष्ठ रानी सिंह ने कहा कि जिस संबिधान की बदौलत बहुजन समाज सुरक्षित है एवं अपने हक अधिकारों को प्राप्त करता है, उस संबिधान को वर्तमान सरकार समाप्त करना चाहती है। प्रदेश प्रमुख महासचिव भागीरथी सिंह मौर्य व वाराणसी मंडल प्रभारी सुमंत सिंह मौर्य ने कहा कि जन अधिकार पार्टी आंदोलन का नाम है, जो सत्ता के साथ ब्यवस्था परिवर्तन करना चाहती है। जिससे बहुजनों के साथ हो रहे अन्याय, अत्याचार बंद हो सके और यह तभी सम्भव है जब देश में संविधान का राज अस्थापित होगा। मण्डल सचिव श्रीपति विश्वकर्मा एवं महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष कुसुम मौर्य ने कहा कि जन अधिकार पार्टी चाहती है कि देश में जाति जनगणना कराकर जीवन के प्रत्येक क्षेत्रों में संख्या के अनुपात में लोगों की हिस्सेदारी सुनिश्चित किया जाए, जिससे हर जाति समाज के लोगो को उनका हिस्सा प्राप्त हो सके। संचालन जिला महासचिव रविरंजन शाक्य ने किया। बैठक में चंद्रिका मौर्य, लक्ष्मण प्रसाद, बलीराम मौर्य, जय प्रकाश, अवनीश कुशवाहा, घोरावल विधानसभा अध्यक्ष विनोद कुमार मौर्य, रावर्ट्सगंज विधानसभा अध्यक्ष मनोज मौर्य, चन्द्रशेखर आजाद, राकेश कुमार मौर्य, शिवनारायण मौर्य, अनुरुद्ध सिंह आदि मौजूद रहे।