देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। कोन विकास खंड क्षेत्र में जल जीवन मिशन योजना के तहत पाइप लाइन के सहारे घर-घर शुद्ध पेयजल मुहैया कराए जाने की व्यवस्था पर सवाल उठाए जा रहे है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस मद में शासन से आए धन को संबंधित ठेकेदार द्वारा बगैर कार्य पूर्ण कराए निकाल लिया गया है। वर्तमान समय में यदि मामले की उच्च स्तरीय जांच करा दी जाए तो क्षेत्र के तमाम गांवों में पानी आपूर्ति के लिए कनेक्शन का कार्य अधूरा मिलेगा, जबकि संबंधितों द्वारा कार्य को कागजों पर पूर्ण दिखाया जा रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि गांवों में आधार कार्ड के आधार पर घर-घर शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए टोटियां लगाई गई है, लेकिन महीनों बीत जाने के बावजूद उक्त टोटियों से एक बूंद भी पानी नसील नहीं हो सका है। बताया कि कोन, कचनरवा, मधुरी बड़ाप कुड़वा, बागेसोती, सिंगा, डुबवा पीपरखाड़, रामगढ़ आदि गांवों में योजना से पानी की आपूर्ति ठप है। समाजसेवी बिहारी प्रसाद यादव व जोखन प्रसाद यादव ने कहा कि दुर्भाग्य है कि कचनरवा के बड़ाप, बागेसोती के सिंगा सहित कई जगहों पर आज तक लोगों को नल कनेक्शन नहीं मिल सका। कहा कि जहां कनेक्शन है, वहां भी महीनों से पानी नहीं मिल रहा है, जिससे लोगों में आक्रोश है। वहीं, जिला पंचायत सदस्य छविन्द्र नाथ चेरो ने बताया कि क्षेत्र में अभी तक नल कनेक्शन पूरा नहीं कराया जा सका है, इससे लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं हो रहा है। दुषित पानी का सेवन कर खेत्र के लोग विकलांगता के शिकार हो रहे हैं। तमाम गंभीर बीमारियों से पीड़ित है। उन्होंने संबंधित विभाग के उपर लोगों के साथ सौतेला ब्यवहार करने का आरोप लगाया है। कहा कि ग्राम पंचायत में जगह जगह पानी टंकी का निर्माण हुआ था, जो मात्र शो-पीस बन कर रह गई है। ग्राम पंचायतों में कई हैंडपंप मरम्मत के अभाव में खराब पड़े है और वहीं, हैंडपंप मरम्मत के नाम पर प्रति वर्ष लाखों रुपए का धनराशि आहरण किया जाता है। सबसे बड़ा सवाल है कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की सबसे महत्त्वपूर्ण योजना स्वच्छ जल मिशन के तहत हर घर नल योजना के परियोजना अधिकारियों द्वारा जनहित को देखते हुए बड़ी तेजी से कार्य किया गया, किन्तु संबंधित कार्यदायी संस्था की उदासरनता से लोगों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। समाजसेवी बिहारी प्रसाद यादव, जोखन प्रसाद यादव, प्रदीप, रमेश, सुदामा, शिव पूजन, रविंदर, नरेश रोहन आदि ने जिलाधिकारी से इस पर हस्तक्षेप की मांग किया है।