देवल संवाददाता, लखनऊ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अयोध्या में भी ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। ग्रेटर नोएडा समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ड्रोन को उड़ते हुए देखकर स्थानीय लोग दहशत में आ गए थे। इसके बाद लोगों ने पहरेदारी शुरू कर दी थी। इसको लेकर शासन सख्त हुआ और ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया।
अयोध्या के डीएम निखिल टीकाराम फुंडे ने धारा 163 के तहत अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए पूरे जनपद में ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। प्रेसवार्ता करते हुए डीएम निखिल टीकाराम फुंडे और एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि कई दिनों से देखा जा रहा था कि कुछ जिलों में ड्रोन को लेकर अफवाहें फैलाई जा रही हैं, जिसमें क्राइम भी हो सकता है। इसके तहत अयोध्या जनपद में भी ड्रोन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
उन्होंने कहा कि किसी भी संस्था या व्यक्तिगत रूप से ड्रोन उड़ाने के लिए पहले जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होगी। हालांकि यह प्रतिबंध पुलिस विभाग पर लागू नहीं होगा। वैसे भी अयोध्या राम मंदिर की सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील स्थान है। वहां पहले से ही ड्रोन पर प्रतिबंध लगा हुआ है। सुरक्षा की दृष्टि से राम मंदिर में एंटी ड्रोन सिस्टम भी लगाया गया है।