वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20I सीरीज पाकिस्तान ने 2-1 से अपने नाम की।
इस सीरीज के जीतने के बावजूद पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) को बड़ा झटका लगा है। सलामी बल्लेबाज फखर जमान बाएं पैर की हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के चलते तीसरे T20I से ही नहीं, बल्कि अब वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए हैं।
PAK vs WI: वनडे सीरीज से पहले पाकिस्तान को लगा झटका
दरअसल, PCB ने पुष्टि की है कि फखर 4 अगस्त को पाकिस्तान लौटेंगे, जहां लाहौर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में मेडिकल टीम उनकी रिकवरी की निगरानी करेगी।
बता दें कि PAK vs WI के बीच दूसरे T20I के दौरान फखर जमान (Fakhar Zaman) को चोट तब लगी जब वह वेस्टइंडीज की पारी के 19वें ओवर में आउटफील्ड में गेंद का पीछा कर रहे थे। इसके बाद मेडिकल जांच में बाएं हैमस्ट्रिंग में मामूली खिंचाव पाया गया। वह तीसरे T20I में खेल नहीं पाए और खुशदिल शाह को उनका रिप्लेसमेंट बनाया गया।