शिवांश, देवल, ब्यूरो, गाज़ीपुर।उत्तर प्रदेशीय अपराध निरोधक समिति लखनऊ के चेयरमैन कमलेश श्रीवास्तव के निर्देशानुसार जिला अपराध निरोधक कमेटी गाज़ीपुर के बैनर तले महर्षि विश्वामित्र स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आनन्द मिश्रा के सहयोग से जिला कारागार गाज़ीपुर में आज दिन शुक्रवार को डा. अनुकृति सिंह के साथ डॉ. संतोष कुमार यादव , रोहित प्रकाश वर्मा (फार्मासिस्ट), जेल के डॉ. संतोष जायसवाल, भुवनेश कुमार (फर्मासिस्ट) चर्मरोग (त्वचा रोग) शिविर का आयोजन किया गया था । जिसमें कुल 676 कैदीयों के मौजूदगी में 170 त्वचा रोग से ग्रसित बन्दी पाए गए । इन सभी बंदियों को उनके लक्षण के आधार पर जांच के बाद दवा वितरण किया गया । जिससे बंदी रक्षकों में खुशी का माहौल रहा । इस मौके पर जिला अपराध निरोधक समिति के (जिला सचिव) अभिषेक कुमार सिंह सहित सुजीत कुमार सिंह, विनीत चौहान मौजूद रहे । इस कार्यक्रम के अंत में (जेल अधीक्षक) जगदंबा प्रसाद दुबे ने जिला अपराध निरोधक कमेटी गाजीपुर के सदस्यों को भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए, बधाई दिया । इस मौके पर (जेलर) शेषनाथ यादव, (डिप्टी जेलर) राजेश कुमार एवं रविन्द्र सिंह सहित धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव (शिक्षा अध्यापक) इत्यादि लोग मौजूद रहे । अभिषेक कुमार सिंह ( जिला सचिव ) अपराध निरोधक कमेटी गाजीपुर, डा0 अनुकृति सिंह (चर्म रोग विशेषज्ञ) मेडिकल कॉलेज गाजीपुर, जगदंबा प्रसाद दूबे(जेल अधीक्षक) गाजीपुर।