अबतक कुल 03 अभियुक्त हो चुके है गिरफ्तार
देवल संवाददाता, आजमगढ़। दिनांक- 18-08-2025 को वादी दयाशंकर यादव पुत्र स्व0 रामप्रसाद यादव(पोस्ट मास्टर), सा0 डुबकी, थाना निजामाबाद, जनपद आजमगढ़ द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि आज समय लगभग 03:45 बजे जब मैं डाकघर मुडियार से साईकिल से अपने घर ग्राम डुबकी जा रहा था कि मुडियार से चितरावल रोड पर जैसे ही बाग के बीचों -बीच पहुँचा ही था कि एक अपाचे मोटरसाइकिल जिस पर तीन व्यक्ति बैठे थे, आये और मेरी साइकिल पर टंगे मेरे बैग को झपट्टा मारकर लेकर लाहीडीह की तरफ भाग गये। मेरे बैग में डाकघर मुडियार का सरकारी मोबाइल सैमसंग कंपनी का, एक प्राईवेट मोबाइल (आइटेल कम्पनी) की-पैड, एक सरकारी डिवाइस व लगभग 8000 रु0 नगद (आठ हजार) तथा डाकघर के कुछ कागजात आदि था। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 398/25 धारा 304(2) बीएनएस बनाम मोटरसाइकिल सवार 03 व्यक्ति नाम, पता अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। विवेचना के क्रम में बरामदगी एवं साक्ष्य संकलन से मुकदमा उपरोक्त में धारा 304(2) बीएनएस का लोप करते हुए धारा 309(4)/317(2)/61(2) बीएनएस की बढोत्तरी किया गया तथा अभियुक्तों
1- सलीम पुत्र हबीब, निवासी रौजाअली अस्कान (पठान टोला), थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ़, उम्र करीब 23 वर्ष ।
2- अंश मौर्या पुत्र शिवकुमार मौर्या, निवासी पुरानी मिर्चा मण्डी कस्बा फूलपुर, थाना फूलपुर, आजमगढ़, उम्र 22 वर्ष।
3. ऋषभ कश्यप पुत्र राजेश कश्यप, निवासी वार्ड नं0 13 मोहल्ला मीर हसनपुर, थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ़।
4- अरफात पुत्र मो0 अहमद उर्फ सोनू खान, निवासी ग्राम मुडियार, थाना फूलपुर, जनपद आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया।
दिनांक- 21.08.2025 को आजमगढ़ पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त में से सम्बन्धित अभियुक्त 1. सलीम पुत्र हबीब निवासी रौजाअली अस्कान (पठान टोला) थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़, 2.अंश मौर्या पुत्र शिवकुमार मौर्या निवासी पुरानी मिर्चा मण्डी कस्बा फूलपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार किया गया। दिनांक- 22.08.2025 को व0उ0नि0 गंगा राम विन्द मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त अरफात पुत्र मो0 अहमद उर्फ सोनू खान निवासी ग्राम मुडियार थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 21 वर्ष
को लूट के 530 रूपयें के साथ सदरपुर बरौली से दुर्वाषा जाने वाले रोड़ के पास स्थित हाई टेशन विद्युत पोल के पास रोड पर से समय करीब 01-15 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया।