देवल संवाददाता, मऊ। जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुज कुमार ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा राजकीय बालिका इण्टर कालेज, मऊ में संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत UPSC/UPPSC/NEET/UPSSSC/SSC/ के अभ्यर्थियों को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है। छात्रों के अध्ययन करने हेतु आज श्री रामाश्रय मौर्या, जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी द्वारा 36 छात्रों के अध्ययन करने के लिए नवीन पुस्तकालय (लाइब्रेरी) का उद्धघाटन किया गया। माननीय जिलाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि मा० मुख्यमंत्री जी के प्रेरणा से इस योजना का आरम्भ हुआ। जिसमे सभी छात्र-छात्राओं के बिना किसी भेद-भाव के निःशुल्क कोंचिग प्रदान करने की महत्वपूर्ण योजना है। सभी छात्र-छात्राओं को इस योजना के अन्तर्गत नियमति रूप से पुस्तकालय का लाभ उठाने और अध्ययन में आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित हो। अंत में छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाये दी गई। इस अवसर पर अनुज कुमार,जिला समाज कल्याण अधिकारी,मऊ संजय सिंह कोर्स को आर्डिनेटर,मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना एंव कनिष्ठ सहायक विनीत कुमार एंव विपुल शर्मा कम्प्यूटर आपरेटर और UPSC/UPPSC/NEET/UPSSSC/SSC/ के छात्र एंव छात्रायें भी उपस्थित रहे।