देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिलाधिकारी कार्यालय ने स्थानीय निकायों में मानव संपदा के तहत सेवा प्रदाता फर्मों द्वारा कर्मचारियों के कर्मचारी भविष्य निधि और कर्मचारी राज्य बीमा निगम अंशदान में अनियमितता की शिकायत पर सख्त कदम उठाया है। भारतीय जनता पार्टी के गोरखपुर क्षेत्रीय संयोजक रमाकांत मिश्र के 26 जुलाई के शिकायती पत्र के आधार पर, जिसमें सेवा प्रदाता फर्मों द्वारा अंशदान में घपले का आरोप लगाया गया है, जिलाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा जारी पत्र (संख्या 1350, दिनांक 05 अगस्त 2025) में माहुल, सरायमीर, निजामाबाद, अतरौलिया, और जहानागंज बाजार की नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने निकायों में मानव संपदा कर्मचारियों के ईपीएफ और ईएसआईसी अंशदान की जांच करें। यह सुनिश्चित करना है कि सेवा प्रदाता फर्मों द्वारा अंशदान नियमित रूप से जमा किया जा रहा है या नहीं। अधिकारियों को दो दिनों के भीतर जांच आख्या प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया है।
अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) और प्रभारी अधिकारी (स्थानीय निकाय) ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को त्वरित और पारदर्शी जांच के लिए कहा है। इस कार्रवाई से कर्मचारियों के हितों की रक्षा और शासन द्वारा निर्धारित नियमों का पालन सुनिश्चित होने की उम्मीद है।