देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। कभी फर्जी रिलीज आर्डर तो कभी अप्रशिक्षित अभ्यर्थियों को सुबिधा शुल्क के दम पर मनमानी तौर पर ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने को लेकर पूर्व में सुर्खियां बटोरने वाला उप संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय एक बार फिर बाहरी व्यक्तियों की सक्रियता को लेकर चर्चा में है। आरोप है कि संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) आरआई के संरक्षण में कथित प्राइवेट व्यक्ति अनफिट वाहनों को भी फिटनेश सर्टिफिकेट जारी करने का काम कर रहे हैं। इनके द्वारा एआरटीओ कार्यालय के सामने वाराणसी-शक्तिनगर हाइवे पर खड़े अनफिट वाहनों का फिटनेश सर्टिफिकेट जारी करने के लिए खुले आसमान के नीचे फोटो खींच कर विभाग की साइड पर अपलोड किया जा रहा है।
भरोसेमंद सूत्रों ने बताया कि जिलाधिकारी कार्यालय से चंद किमी की दूरी पर स्थिति उप संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय प्रतिदिन फिटनेश सर्टिफिकेट के लिए पहुंचने वाले वाहनों का बाहरी व्यक्तियों द्वारा मनमानी तौर पर फोटो खींच कर विभाग की वेवसाइड पर अपलोड किया जा रहा है। बाद अनफिट वाहनों को भी बड़ी चालाकी से फीट घोषित कर उन्हें विभाग द्वारा सड़क पर फर्राटा भरने के लिए फिटनेश सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाता है। चल रहे इस गोरखधंधे में लिप्त लोगों को एक तरफ जहां प्रतिदिन अच्छी खासी आमदनी हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ फिटनेश सर्टिफिकेट लेकर सड़कों पर तेज रफ्तार में फर्राटा भरने वाले अनफिट बड़े वाहनों की वजह से आएदिन सड़क हादसे हो रहे हैं, इन हादसों में कभी किसी की अकाल मृत्यु हो जाती है तो कभी कोई इस कदर जख्मी हो जाता है कि उसके दवा इलाज में उसका पूरा परिवार बर्बाद हो जाता है।