आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में सोमवार का दिन उत्सव में बदल गया, जब आर्यभट्ट सभागार में कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह के सफल दो वर्ष पूर्ण होने पर भव्य स्वागत और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों ने कविता, गीत और शब्दों के माध्यम से अपनी भावना व्यक्त की। इस अवसर पर कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि मेरी प्राथमिकता में विद्यार्थी हैं। उनके कक्षाएं नियमित चलें और विद्यार्थियों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा मिले। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को जो उपलब्धियां मिल रही है इसके लिए सिर्फ मेरा ही नहीं विश्वविद्यालय परिवार के सभी लोगों को सामूहिक प्रयास का फल है।
कुलसचिव डॉ. विनोद सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय हर क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है। इसका मुख्य कारण हमारे पास कुशल और मजबूत नेतृत्व है। वित्त अधिकारी आत्मप्रकाश धर द्विवेदी ने कहा कि मैं ऐसे शिक्षण संस्थान में सेवा करके गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। उन्होंने कुलपति के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि आपके हर मिशन को हम लोग पूरा करेंगे। प्रो. मानस पांडेय ने कहा कि विश्वविद्यालय का नेतृत्व कुशल हाथों में होने के चलते विश्वविद्यालय को लगातार उपलब्धियां मिल रही है। पीयू शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विजय सिंह ने कहा कि कुलपति जी के प्रयास से विश्वविद्यालय की गरिमा बढ़ी है। आज यहां प्रवेश के लिए लाइन लगी हैं। सीट बढ़ाने के बाद भी भीड़ बढ़ती जा रही है। पीयू शिक्षक संघ के डॉ. राहुल सिंह ने कहा कि कुलपति के नवाचार, शिक्षा में गुणवत्ता और परीक्षाफल को समय से निकालने के कारण विश्वविद्यालय का माहौल बदला है। कर्मचारी संघ के महामंत्री रमेश यादव ने कहा कि समाज में विश्वविद्यालय के प्रति सकारात्मक सोच का माहौल विकसित हुआ है। इस अवसर पर सभागार में बैठे सभी शिक्षकों और कर्मचारियों ने कुलपति को पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई और शुभकामना दी। इसके बाद कुलपति जी के कार्यकाल पर एक डाक्यूमेंट्री का प्रदर्शन किया गया। संचालन प्रो. मनोज मिश्र ने किया।