देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र । घोरावल कोतवाली क्षेत्र के पड़वनिया गांव निवासी एक व्यक्ति ने पूर्व ग्राम प्रधान पर भूमि बैनामा कराने के बाद तीन लाख पचीत्तर हजार रूपए न देने का आरोप लगाया है। आरोप है कि बकाया रूपया मांगने पर पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा उसे अब जान से मारकर फेंक देने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया है।
पड़वनिया गांव निवासी पप्पू पुत्र चौधरी ने बताया कि उसके अराजी नंबर 521 रकबा 0. 4140 हेक्टेयर में से रकबा 0.1030 हेक्टेयर संक्रमणीय भूमि का सह खातेदार है। उक्त भूमि का बैनामा लाल बहादुर पुत्र अयोध्या ने चार लाख रूपए में लेने के लिए तय करके उक्त भूमि को अपनी पत्नी अरूधती (पूर्व प्रधान) पत्नी लाल बहादुर के नाम से 2019 को बैनामा करा लिया। बैनामा दस्तावेज पर 25 हजार रूपए दिया और शेष 3,75,000 (तीन लाख पचहत्तर हजार) घर देने के लिए करारकर बैनामा करा लिए। उसके बाद से हम प्राथी जब भी पैसा मांगता था तो आज-कल कह कर प्रार्थी को दिलासा दिलाया जा रहा है। अब जब हम प्रार्थी लालबहादुर से बकाया 3,75,000 (तीन लाख पचहत्तर हजार) लाल बहादुर से मांगता हूं तो लाल बहादर हम प्रार्थी को गाली दे रहे हैं और कहते है कि तुम्हारा कोई भी रूपया पैसा बकाया नही है। भाग जाओ नहीं तो तुमको जान से मार दूंगा। पीड़ित ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाया है।