कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।टाण्डा नगर क्षेत्र के मोहल्लाह छज्जापुर निवासी मानसिक रोग से पीड़ित एमबीबीएस डॉक्टर राशिद को समाज सेवियों द्वारा महामाया मेडिकल कालेज में मंगलवार को भर्ती कराया गया जहां एमरजेंसी वार्ड में मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुधांशु चन्देल द्वारा इलाज़ किया जा रहा है।
बताते चलेंकि 1992-93 बैच के एमबीबीएस डॉक्टर राशिद पुत्र स्व. सिब्तैन कई वर्षों से मानसिक रोग से पीड़ित होकर सड़कों पर घूम रहे थे। बरसात में वीडियो वायरल होने के बाद समाजसेवी बरकत अली ने डॉक्टर राशिद के इलाज की ज़िम्मेदारी लेते हुए पहल किया। मंगलवार को समाजसेवी अपने सहयोगियों के साथ टाण्डा नगर में पहुँचे और हेल्प प्वाइंट एनजीओ के अध्यक्ष फखरे आलम खान की मदद से डॉक्टर राशिद के भाई बैतूल नूर व फैसुल नूर के साथ महामाया मेडिकल कालेज पहुंचाया जहां मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुधांशु चन्देल व डॉक्टर अमित गुप्ता द्वारा अथक प्रयास कर पीड़ित डॉक्टर राशिद को एमरजेंसी वार्ड के बेड नंबर 07 पर भर्ती कर इलाज़ शुरू किया।
उक्त मौके पर समाजसेवी बरकत अली, हेल्प प्वाइंट एनजीओ अध्यक्ष फखरे आलम खान, राजू सिंह, हाजी करीम बख्स कलारू, मो.रफीक, मो. अजीम, आर एस उपाध्यक्ष आदि मौजूद रहे।