कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।अंबेडकर नगर जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने बताया कि इस वर्ष "हर घर तिरंगा" कार्यक्रम को भव्य रूप से तीन चरणों में आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने दायित्वों का समय से निर्वहन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
प्रथम चरण 08 अगस्त 2025 तक चलेगा।
इस चरण में स्कूलों की दीवारों और बोर्डों को तिरंगा प्रेरित कला से सजाने, स्कूलों, कॉलेजों तथा सार्वजनिक स्थलों पर तिरंगा रंगोली प्रतियोगिता, तिरंगा प्रदर्शनी, तिरंगा स्वरूप राखी बनाने की कार्यशालाएं सहित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
द्वितीय चरण (09 से 12 अगस्त 2025):
इस चरण में "तिरंगा महोत्सव" के अंतर्गत वृहद तिरंगा मेला का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जन सहभागिता के साथ कार्यक्रम होंगे। नागरिक 'हर घर तिरंगा' पोर्टल पर तिरंगे के साथ सेल्फी अपलोड करेंगे। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूली बच्चों, युवाओं और आमजन की भागीदारी के साथ तिरंगा रैलियां व यात्राएं निकाली जाएंगी और विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे।
तृतीय चरण (13 से 15 अगस्त 2025):
इस चरण में सभी शासकीय भवनों, शैक्षणिक संस्थानों, कार्यालयों, होटलों, पुलों आदि पर ध्वजारोहण एवं तिरंगे रंग में प्रकाश व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि वेबसाइट www.harghartiranga.com पर तिरंगे के साथ सेल्फी अपलोड करने हेतु नागरिकों को प्रोत्साहित किया जाए। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की है कि वे अपने-अपने घरों पर तिरंगा अवश्य फहराएं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी सरकारी एवं निजी कार्यालयों, पंचायत भवनों, समितियों, तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में तिरंगा फहराया जाए।
इसी के साथ ही उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से समयबद्ध ढंग से कार्यक्रमों को क्रियान्वित करने हेतु निर्देशित किया है।