देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। किसानों की आवाज उठाने वाले संगठन पूर्वांचल नव निर्माण किसान मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गिरीश पांडेय ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर किसानों की फसल क जायजा लिया। गिरीश पाण्डेय ने बताया कि हिन्दुआरी से घोरावल को जाने वाली बेलन नदी के आसपास सीमांत गांव देउरा, कन्हौरा, कतवरियां, जमसोकर, कसयां कला, कसया खुर्द, नरैना, उमरी, गजना सहित लगभग सैकड़ों गांवों में सौ-सौ, दो-दो सौ एकड़ फसल में बाढ़ का पानी भरा हुआ है। कुछ गांवों में तो फसल पूर्ण रूप से डूबी हुई है। जिससे फसल पूर्ण रूप से बर्बाद होने की संभावना देखते हुए किसानों में भारी चिंता का माहौल है। गिरीश पांडेय ने जिलाधिकारी का इस ओर ध्यान आकर्षित कराते हुए बेलन नदी पच बने रिट्टी बांध से पानी आवश्यतानुसार छोड़ने की मांग किया है। ताकि बाढ़ से बर्बाद ह रही फसलों को बचाया जा सके।
बाढ़ के पानी से हजारों एकड़ फसल हो रही है बर्बाद,किसान नेता गिरीश पांडेय ने रिट्टी बांध खोलने की उठाई मांग
अगस्त 26, 2025
0
Tags