देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र / शक्तिनगर। शक्तिनगर क्षेत्र में धूमधाम से तीज का त्यौहार मनाया गया । मनोकामना सिद्ध हनुमान मंदिर में सुबह से ही महिला तीज व्रत को लेकर पूजा पाठ करने पहुंची। सिद्ध हनुमान मंदिर के महंत मदन गोपाल दास ने बताया कि यह त्योहार पार्वती के अपने पति के प्रति अटूट समर्पण का प्रतीक है। जब भारतीय महिलाएं तीज के दौरान उनका आशीर्वाद लेती हैं, तो वे ऐसा एक मजबूत वैवाहिक जीवन और एक अच्छे पति की प्राप्ति के लिए करती हैं। तीज न केवल एक मजबूत वैवाहिक जीवन पर केंद्रित है, बल्कि यह बच्चों की खुशी और स्वास्थ्य पर भी केंद्रित हैं। हर साल भाद्रपद शुक्ल तृतीया के दिन मनाया जाने वाला यह त्योहार इस बार 26 अगस्त को पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस दिन विवाहित महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं और अपने पति की लंबी उम्र, सुख-समृद्धि की कामना करती हैं। हरतालिका तीज एक पावन और भावनात्मक पर्व है, जो भगवान शिव और माता पार्वती के दिव्य मिलन का प्रतीक माना जाता है। यह पर्व विशेष रूप से महिलाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है।