आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना 24 अगस्त 1964 को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भारत की संत समाज के आशीर्वाद के साथ हुई थी। आज इसके 61 वर्ष पूरे हो गये। इसी को लेकर नगर के गुलाबी देवी इण्टर कालेज में विहिप ने स्थापना दिवस मनाया जहां समाज के विभिन्न हिन्दू सनातनियों ने बढ़—चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर बतौर मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद प्रान्त संगठन मंत्री नितिन जी ने बताया कि विहिप का उद्देश्य हिन्दू समाज को संगठित करना, हिंदू धर्म की रक्षा करना और समाज की सेवा करना है। भारत के लाखों गांवों और कस्बों में विहिप को एक मजबूत, प्रभावी, स्थायी और लगातार बढ़ते हुवे संगठन के रूप में देखा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि दुनिया भर में हिन्दू गतिविधियों में वृद्धि के साथ एक मजबूत और आत्मविश्वासी हिन्दू संगठन धीरे-धीरे आकार ले रहा है। स्वास्थ्य, शिक्षा, आत्म-सशक्तिकरण आदि के क्षेत्रों में विभिन्न सेवा परियोजनाओं के माध्यम से विहिप हिंदू समाज की जड़ो को मजबूत कर रहा है। लव जिहाद जैसी सामाजिक बुराइयों के उन्मूलन के निरन्तर प्रयासों के माध्यम से समाज को विमुक्त और अन्तर्निहित हिन्दू एकता को पुनर्जागृत करने के लिये समाज का कायाकल्प कर रही है। विहिप अपने मूल मूल्यों, विश्वासों और पवित्र परम्पराओं की रक्षा के लिये श्रीराम जन्मभूमि, श्री अमरनाथ यात्रा, श्री रामसेतु, श्री गंगा रक्षा, गौ रक्षा, हिन्दू मठ-मंदिर मुद्दा, ईसाई चर्च द्वारा हिंदुओं का धर्मांतरण, इस्लामी आतंकवाद, बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठ जैसे मुद्दों को उठाकर हिन्दू समाज की अदम्य शक्ति के रूप में स्वयं को स्थापित कर रही है। हिन्दू धर्म के सभी संप्रदायों (धर्मों) के सभी धर्माचार्यों का एक मंच पर एकत्रीकरण विहिप की सबसे बड़ी उपलब्धि के रूप में देखी जा सकती है।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विमल सिंह एवं संचालन विभाग समरसता प्रमुख कमलापति तिवारी ने किया। इस अवसर पर प्रान्त नैतिक शिक्षा प्रमुख उदयराज सिंह, विभाग मंत्री समर बहादुर सिंह, विभाग संगठन मंत्री सत्येन्द्र जी, प्रान्त के मिलन केन्द्र प्रमुख आशुतोष सिंह, जिला उपाध्यक्ष कृष्णानन्द उपाध्याय, साधू तिवारी, जिला संयोजक बजरंग दल गणेश मोदनवाल, सह संयोजक आनन्द उपाध्याय, शिवम अग्रहरी, नगर संयोजक कुबेर कुशवाहा, सह संयोजक विशाल मोदनवाल, जय नारायण सिंह, आशीष मिश्रा रहे, पवन मिश्रा, विजय कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में जिला मंत्री सुनील मौर्या ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।