आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। नगर के ओलन्दगंज तिराहा और चौराहा के मध्य बुधवार को बिजली के एलटी बाक्स में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी जिससे आस—पास अफरा—तफरी मच गयी। घटना के बाद मौके पर मोहल्ले वालों ने आग पर काबू पाने की बहुत कोशिश किया। स्थानीय लोगों ने तत्काल सरायपोख्ता पुलिस चौकी के बगल में स्थित विद्युत विभाग के कर्मचारी को सूचना दिया। इस पर विभागीय कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंच गये। कर्मचारियों ने तत्काल कार्यवाही करते हुए बिजली आपूर्ति को बहाल करने का काम शुरू किया।