देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। सरकारी भूमि पर हुए अवैध कब्जा को खाली कराने की मांग को लेकर मंगलवार को घोरावल तहसील के मझिगवां चौहान गांव के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट परिसर में विरोध प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ग्रामीणों ने भू-माफियाओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने बताया कि मझिगवां चौहान गांव में शासकीय भूमि पर दबंग किस्म के लोगों द्वारा जबरन अवैध कब्जा किया जा रहा है। काश्त की भूमि पर भी वे अपना कब्जा जमा रहे हैं। जिन काश्तकारों की भूमि विवाद न्यायालय में लम्बित हैं, उन पर भी उनके द्वारा अतिक्रमण करने का प्रयास किया जा रहा है। पीडब्लूडी विभाग द्वारा लाखों रूपए की लागत से बनायी गई सड़क को जोत कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। विरोध करने पर उनके द्वारा तरह-तरह की धमकी दी जा रही है। इस मौके पर सोनी, राजकुमारी, नीलम, सगीता, बुधवंती आदि मौजूद रहीं।