देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र सभागार में अध्यक्ष जगजीवन सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में महिला अधिवक्ता आभा कुशवाहा को आर्थिक सहायता प्रदान की गई। अध्यक्ष जगजीवन सिंह ने बताया कि बीते दिनों महिला अधिवक्ता आभा कुशवाहा का दुर्घटना होने पर उनका कोर्ट-कचहरी आना-जाना बंद हो गया है. अधिवक्ता आभा कुशवाहा की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो गई है। महिला अधिवक्ता को एसोसिएशन की तरफ पांच हजार रूपए का चेक सहायता के रूप में प्रदान किया गया है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने कहा कि महिला अधिवक्ता आभा कुशवाहा को इस विकट परिस्थिति में आर्थिक मदद देने से लगता है कि डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन परिवार हमारे साथ है। एसोसिएशन अधिवक्ताओं के हर सुख-दुःख में हमेशा साथ खड़ा है। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र का योगदान काफी महत्वपूर्ण और सराहनीय है। इस मौके पर प्रदीप कुमार मौर्य, राजेश कुमार मौर्य, वीपी सिंह, राजेश कुमार यादव, वीरेन्द्र कुमार राव, सरस्वती देवी, कामता प्रसाद यादव, आकृति, रामबहाल कुशवाहा, शाहिद कुरैशी, शाहनवाज खान आदि मौजूद रहे।